रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल बेहतर लय में, भारत ने पूरे किए 350 रन

Share on Social Media

नई दिल्ली 
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के शुरुआती ओवर में रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल बेहतर लय में नजर आ रहे हैं। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक पूरा किया। कप्तान शुभमन गिल भी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। दूसरे दिन भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 40 रन जोड़ लिए हैं। भारत ने पहले दिन 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए थे।

भारत ने पूरे किए 350
भारतीय टीम ने दूसरे दिन 350 रन पूरे कर लिए हैं। दूसरे दिन के पहले सेशन के शुरुआती 10 ओवर में भारत ने बिना विकेट गंवाए 40 रन बटोरे हैं।

रविंद्र जडेजा ने लगाई फिफ्टी
रविंद्र जडेजा ने 80 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। जडेजा अपनी पारी में 6 चौके लगा चुके हैं। ये उनके टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक है।

जडेजा-गिल के बीच शतकीय साझेदारी
शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। गिल 119 और जडेजा 48 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *