100 करोड़ क्लब में शामिल हुई आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’

Share on Social Media

मुंबई,

बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने भारतीय बाजार में 109 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। आमिर खान की सितारे ज़मीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुयी है। यह फिल्म वर्ष 2007 की क्लासिक तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल कही जा रही है। आमिर खान ने वर्ष 2022 में प्रदर्शित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। आमिर ने ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए शानदार वापसी की है।हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने अपनी दमदार कहानी और इमोशनल टच से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'सितारे जमीन पर ' ने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में सात दिनों में 88.9 करोड़ रूपये की कमाई की थी। फिल्म ने आठवें दिन 6.65 करोड़ रूपये की कमाई की।सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सितारे जमीन पर ने नवें दिन 13.63 करोड़ का कारोबार किया है।इस तरह फिल्म सितारे जमीन पर भारतीय बाजार में नौ दिनों में 109 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

फिल्म सितारे जमीन पर में 10 नए चेहरों की धमाकेदार लॉन्चिंग हुयी है।आमिर खान प्रोडक्शंस प्रस्तुत इस फिल्म में 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर हैं। 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं। इस फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *