गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा, भिड़ेंगी हार्दिक-गिल की टीमें

Share on Social Media

नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। पहले क्वालीफायर में बेंगलुरु ने पंजाब को मात दी। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का एलिमिनेटर आज खेला जाएगा। शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने खिताब के दावेदार के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन प्लेऑफ्स से ठीक पहले टीम ने फॉर्म गंवा दिया और लगातार दो मैच गंवाए हैं। हालांकि मुंबई की टीम गुजरात को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। क्योंकि गुजरात ने मुंबई को लीग स्टेज में दो बार शिकस्त दी है।  वहीं दूसरी तरफ सीजन की बेहद खराब शुरुआत करने वाली पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर दमदार वापसी की थी और एलिमिनेटर में भी टीम गुजरात पर भारी पड़ सकती है। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी, जबकि विजेता टीम को दूसरे क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा।
 
मुंबई इंडियंस संभावित XI
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, चरित असलांका, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्वनी कुमार/कर्ण शर्मा

रोहित शर्मा IPL में 300 छक्कों के करीब
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा IPL में अभी तक 298 छक्के लगा चुके हैं। अगर वह गुजरात के खिलाफ अगर दो मैक्सिमम लगाते हैं तो वह क्रिस गेल के बाद 300 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे।

एलिमिनेटर से पहले MI में हुए 3 बदलाव
रयान रिकेल्टन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों के लिए मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ दिया है, उनकी जगह स्क्वॉड में जॉनी बेयरस्टो, चारिथ असलांका और रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया गया है।

हेड टू हेड
गुजरात का हेड टू हेड मामले में मुंबई पर पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 7 मैच खेले गए हैं जिसमें जीटी 5-2 से लीड कर रहा है।

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का एलिमिनेटर गुरुवार को खेला जाएगा। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *