रायसेन में कांग्रेस विधायक का पोता लापता, अपहरण की आशंका

Share on Social Media

रायसेन

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की सिलवानी सीट से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र पटेल के दो साल का पोता रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया है. बताया जा रहा है कि घर से ही उसका अपहरण हो गया है. जैसे ही इसकी जानकारी मिली हड़कंप मच गया है. बच्चे की पतासाजी के लिए पुलिस की टीम जुट गई है.

अपहृत बच्चे का नाम दिव्यम पटेल है और वह विधायक पटेल के चचेरे भाई के बेटे योगेंद्र पटेल का बेटा है.दिव्यम पटेल जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज तहसील के ग्राम पलोहा स्थित अपने घर से गुरुवार को रहस्यमय ढंग से सुबह 11 बजे से गायब है.

पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि अपहरण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस ने गुमशुदगी और अपहरण की धाराओं के तहत प्रकरण दर्जकर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.

एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जब बच्चे के गायब होने की बात सामने आई उस समय घर पर केवल महिलाएं थीं.उन्होंने बताया कि परिवार में करीब 15 नौकर काम करते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ ही नौकरों से भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

11 बजे तक आंगन में खेल रहा था

पुलिस के मुताबिक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चा सुबह 11बजकर दो मिनट तक घर के आंगन में पीछे दिख रहा है लेकिन उसके बाद फिर वो कहीं भी नजर नहीं आया.अधिकारियों के मुताबिक जिले के विभिन्न थानों की पुलिस की टीमें आसपास के इलाकों में बच्चे का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं और इस अभियान में श्वान दस्तों के अलावा ड्रोन की भी मदद ली जा रही है.

तीन थानों की पुलिस सर्चिंग में जुटी शिकायत के बाद से ही बेगमगंज, सिलवानी और गैरतगंज थाने की पुलिस टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं। पुलिस बच्चे को खोजने के लिए ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वॉड की मदद भी ले रही है। सूचना के बाद विधायक देवेंद्र पटेल भी मौके पर पहुंचे और तलाश में जुट गए। शाम तक मासूम का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

मामले में रायसेन एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि बालक के लापता होने की सूचना के बाद से ही तीन थानों की पुलिस सहित एसडीओपी मौके पर पहुंचे हैं। टीम आसपास के क्षेत्र में तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।।

विधायक देवेंद्र पटेल का राजनीतिक सफर सिलवानी विधानसभा से वर्तमान विधायक देवेंद्र पटेल ने अपनी राजनीतिक यात्रा वर्ष 2000 में कृषि मंडी के चुनाव से शुरू की। वे 2005 में दूसरी बार मंडी प्रतिनिधि चुने गए। 2008 में उमा भारती के नेतृत्व वाली भारतीय जनशक्ति पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ा और रामपाल सिंह राजपूत को हराकर विधायक बने। पटेल कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं और वर्तमान में कांग्रेस से सिलवानी के विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *