अपर संचालक जनसंपर्क श्री संजय जैन को मिलेगा लोक संपर्क सम्‍मान

Share on Social Media

पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया, भोपाल

अपर संचालक जनसंपर्क श्री संजय जैन को मिलेगा लोक संपर्क सम्‍मान

राष्‍ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर पीआरएसआई भोपाल द्वारा 20 अप्रैल को र‍वीन्‍द्र भवन में
किया जाएगा सम्‍मानित, 24 महिला पत्रकारों को मिलेगा अचला एवं उदिता अवार्ड
 
भोपाल

 पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया के भोपाल चैप्‍टर द्वारा रविवार, 20 अप्रैल 2025 को आयोजित किये जाने वाले राष्‍ट्रीय जनसंपर्क दिवस के कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक श्री संजय कुमार जैन को लोक संपर्क सम्‍मान से सम्‍मानित किया जाएगा। यह सम्‍मान रवीन्‍द्र भवन भोपाल के गौरांजनी सभागार में प्रात: साढ़े दस बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।
पीआरएसआई भोपाल चैप्‍टर के अध्‍यक्ष श्री मनोज द्विवेदी ने बताया है कि राष्‍ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ‘’रिस्‍पॉन्सिबल यूज ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : रोल ऑफ पब्लिक रिलेशंस’’ विषय पर विशेष व्‍याख्‍यान का आयोजन किया जाएगा। पीआरएसआई भोपाल चैप्‍टर द्वारा आयोजित राष्‍ट्रीय जनसंपर्क दिवस के कार्यक्रम में मध्‍यप्रदेश के पत्रकारिता मीडिया, टी.वी. मीडिया और कार्पोरेट मीडिया में कार्यरत महिला पत्रकारों, टी.वी. एंकरों और जनसंपर्क प्रोफेशनल्‍स को अचला और उदिता सम्‍मान से सम्‍मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय भोपाल के वाइस चांसलर श्री विजय मनोहर तिवारी, वरिष्‍ठ पत्रकार और राजनीतिक विशलेषक श्री गिरिजा शंकर, द टाईम्‍स ऑफ इंडिया ग्रुप मुंबई की वरिष्‍ठ फिल्‍म संपादक श्रीमती रेखा खान, जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय नई दिल्‍ली की एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्‍टडीज डॉ. अर्चना कुमारी एवं पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट श्री एस.पी.सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।  

गौरतलब है कि पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया जनसंपर्क एवं संचार के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों में कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स की 70 वर्ष पुरानी एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है। इस संस्था के पूरे देश में लगभग 27 चेप्टर कार्यरत हैं।

इन्‍हें मिलेगा अचला-उदिता सम्‍मान : डॉ. सुधा वर्मा, डॉ. सोनाली नरगुंदे, प्रो. पी. शशिकला, सीमा शिवेन्‍द्र, स्‍वाति पाराशर, रेखा खान, डॉ. अल्‍पना त्रिवेदी गिरि, ज्‍योति रात्रे, डॉ. दीपिका सक्‍सेना, अंजलि पाण्‍डे, पलक दीक्षित, गरिमा श्रीवास्‍तव, सुप्रिया सिंह, मिली मिश्रा, श्रद्धा सुमन, आकांक्षा पाण्‍डे, सदब खान, तनुश्री देसाई, पूजा चक्रवर्ती, गरिमा सिंह, करिश्‍मा कोतवाल, मीना पाटीदार, मेघा जैन एवं ऋतू साहू को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *