राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान 1 अक्टूबर को मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में होगा

Share on Social Media

भोपाल

मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र -गीत "वन्देमातरम" एवं राष्ट्र -गान "जन गण मन" का गायन 1 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इसमें मंत्रालय सहित सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। वर्षा होने की स्थिति में उक्त गायन मंत्रालय क्रमांक-1 के पांचवी मंजिल स्थित कक्ष क्रंमाक 506 में होगा। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का आयोजन मंत्रालय में किया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *