प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि: ‘राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह’ का आयोजन 24 फरवरी को
जयपुर
शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल की अध्यक्षता में सोमवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' की 19 वीं किश्त जारी करने के उपलक्ष्य में 24 फरवरी को राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर में आयोजित किये जा रहे 'राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह' की व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन हेतु विभागीय अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में 'किसान सम्मान समारोह' के आयोजन की तैयारियों को लेकर कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने समारोह की तैयारियों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की प्रगति की समीक्षा की एवं दिये गये कार्यो को समय पर जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।
श्री राजन विशाल ने बताया कि समारोह को बहुपयोगी बनाने के लिए अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री राजेन्द्र कुमार को वेन्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर, निमंत्रण पत्र प्रारूप एवं आमंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं फार्मर मूवमेन्ट एवं पंजीकरण की जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक उद्यान श्री हिम्मत सिंह और संयुक्त निदेशक (कृषि विपणन) श्री केसर सिंह को दी गई है। इसी तरह प्रदर्शनी कमेटी की जिम्मेदारी अतिरिक्त निदेशक उद्यान श्री अतर सिंह मीणा व मीडिया कमेटी की जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक कृषि (फसल बीमा) डॉ0 जगदेव सिंह को दी गई है।
बैठक में आयुक्त कृषि सुश्री चिन्मयी गोपाल, आयुक्त उद्यानिकी श्री सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य लेखाधिकारी श्रीमती कौशल्या सांस्कृत्य, निदेशक श्याम श्री हीरेन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त निदेशक कृषि श्री टी.के. जोशी सहित कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।