MP में 4 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, मनीष शंकर शर्मा को एडीजी रेल बनाया; डीपी गुप्ता को एक महीने बाद नई जिम्मेदारी
भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार आईपीएस सर्विस मीट के बीच 4 आईपीएस अफसरों के जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है. शुक्रवार देर रात जारी सूचना के मुताबिक, एडीजी रैंक के मनोज शंकर शर्मा को रेल की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह एडीजी लेवल के तीन अधिकारी डीपी गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता और ए साई मनोहर के जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है.
जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
जारी सूचना के मुताबिक, परिवहन विभाग से एक महीने पहले हटाए गए डीपी गुप्ता को फिर नई जिम्मेदारी मिली है. उन्हें अब एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, को ऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पिछले माह डीपी गुप्ता को हटाने के बाद से उनके पास कोई जिम्मेदारी नहीं थी. इसके अलावा एडीजी मनीष शंकर शर्मा को पुलिस मैनुअल पुलिस मुख्यालय से एडीजी रेल पुलिस मुख्यालय पदस्त किया गया है. एडीजी मीनाक्षी शर्मा को सामुदायिक पुलिस से ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली पदस्थ किया गया है. वहीं, एडीजी ए साई मनोहर को ओएसडी मध्य प्रदेश भवन से एडीजी साइबर पुलिस पदस्थ किया गया है.
आईपीएस मीट में हुई ये चर्चा
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट शुरू होने के बीच मोहन सरकार ने चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. बीते शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट के शुभारंभ के बाद पुलिस अफसरों ने मॉडर्न पुलिस क्राइम को लेकर स्पेशल सेशन बुलाया था. इस दौरान बदलते वक्त के साथ बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग देने का काम किया गया. इसके ठीक बाद देर रात गृह विभाग द्वारा 4 आईपीएस अफसर के तबादले कर दिए गए.
मध्य प्रदेश आईपीएस तबादले
ए साईं मनोहर को साइबर का ADG बनाया गया है।
मीनाक्षी शर्मा को एमपी भवन दिल्ली भेजा गया है, यहां वे विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाई गई हैं।
एडीजी मनीष शंकर शर्मा को रेल पुलिस मुख्यालय का एडीजी बनाया गया है।
डीपी गुप्ता एडीजी सामुदायिक पुलिस PHQ बने हैं।