JEE Main परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम हॉल में बैन रहेंगी ये चीजें

Share on Social Media

जेईई-मेन, जनवरी सेशन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ग्वालियर सहित देश-विदेश के 331 शहरों में 22 से 29 जनवरी के बीच 10 शिफ्टों में बीई-बीटेक और अंतिम दिन 30 जनवरी को एक शिट में बी-आर्क परीक्षा होगी।

 22, 23 और 24 जनवरी की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 28 और 29 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी होंगे। 30 जनवरी को बी-आर्क परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे।
एग्जाम के लिए ये रखें सावधानियां
● स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र में दिए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित होगी।

● परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
● स्टूडेंट्स ओरिजनल आईडी प्रूफ, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश-पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे।

● स्टूडेंट्स को आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी या मोबाइल से लिए हुए फोटो से एंट्री नहीं मिलेगी।
● सेंटर में इलेक्ट्रॉनिक गजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी।

● एग्जाम हॉल में रफ शीट स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाई जाएगी। जो नाम और रोल नंबर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगा।
● एग्जाम समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए तय स्थान पर छोड़ना होगा।

आधार नहीं तो नहीं होगा डिक्लेरेशन
जिन स्टूडेंट्स ने आधार नंबर से आवेदन नहीं किया है। उन्हें प्रवेश पत्र के साथ दिए गए अंडरटेकिंग को भरकर साथ में ले जाना होगा। उन्हें एग्जाम में इस अंडरटेकिंग को दिखाकर ही प्रवेश दिया जाएगा। इस पर एनटीए स्पेशल परीक्षक के हस्ताक्षर करवाकर वहीं जमा करवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *