राजस्थान-श्रीयादे माटीकला बोर्ड अध्यक्ष ने ली बैठक, मिट्टी गूंथने की मशीनें व विधुत चाक वितरण की समीक्षा

Share on Social Media

जयपुर।

पारंपरिक दस्तकारों को आधुनिक तकनीक युक्त आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करवाकर उनके उत्थान हेतु विभिन्न तरह की योजनाओं को क्रियान्वित करना ही श्री यादे माटी कला बोर्ड का एकमात्र उदेश्य है।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के माटी कामगारों के स्वरोजगार से स्वावलंबन के मिशन को पूरा करने में माटी कला बोर्ड युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है।

यही वजह है कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2024-25 में 1000 मिट्टी गूंथने की मशीनों व विधुत चालित चाक के वितरण का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने शुक्रवार को उद्योग भवन के सभागार में बताया कि 16 जिलों के मिट्टी गूंथने की मशीनों व विद्युत चालित चाक आवंटन के लिए लॉटरी के जरिए आवंटन किया जाएगा। श्री टाक ने कहा कि बजट घोषणा के प्रथम चरण में कुल 25 जिलों के 500 चयनित मिट्टी कामगारों को मिट्टी गूंथने की मशीनों व विधुत चालित चाक का वितरण किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिले से 20 लोगों का चयन किया गया है। इनमें से 9 जिलों की लॉटरी निकाली जा चुकी है। शेष 16 जिलों की लॉटरी शुक्रवार को निकाली गई है जिसमें 16 जिलों के 320 कामगारों का हुआ लाटरी से चयन हुआ चयनित मिट्टी कामगारों को जिला स्तर पर 10 दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्य 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रशिक्षर्णियों को राज्यस्तरीय समारोह में मिट्टी गूंथने की मशीनों व विधुत चालित चाक का वितरण किया जाएगा।

माटी शिल्पकारों को प्रदान करेंगे अंतरराष्ट्रीय मंच
श्री टाक ने कहा कि राजस्थान में  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने कुटीर एवं ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में मिट्टी कामगारों को स्वाबलंबी बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में माटी शिल्पकारों को पारंपरिक कला को प्रश्रय देने के साथ ही व्यापारिक दृष्टिकोण से कौशल विकास तथा गुणवत्ता नियंत्रण जैसे विषयों पर श्री यादे माटी कला बोर्ड महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसी के तहत बोर्ड जल्द ही माटी शिल्पकारों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा। इसके तहत जिला व राज्य स्तर पर माटी शिल्पकारों के हुनर को पहचानने के लिए प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें चयनित जिला व राज्य स्तरीय प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। यही, नहीं श्रेष्ठ प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने के लिए भी बोर्ड द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *