राजस्थान-‘‘कोटा महोत्सव’’ में चम्बल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर सांस्कृतिक धरोहर और आकर्षण का संगम, कला और संगीत के प्रति भावनाएं जीवंत

Share on Social Media

जयपुर।

कोटा महोत्सव के तहत चंबल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर विविध और शानदार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शौर्य घाट पर सृजन-द स्पार्क संस्था द्वारा प्रस्तुत केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देस गीत ने आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके साथ ही म्यूजिक लवर्स ग्रुप द्वारा जिंदगी गीत की प्रस्तुति ने दर्शकों के दिलों को छू लिया। इन प्रस्तुतियों ने कला और संगीत के प्रति लोगों की भावनाओं को जीवंत कर दिया।

महोत्सव के दौरान शहर के प्रमुख होटल व्यवसायियों और प्रतिष्ठानों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल्स ने स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखने का अवसर प्रदान किया। वहीं वन विभाग द्वारा जिले के दर्शनीय और पर्यटन स्थलों की फोटो प्रदर्शनी ने कोटा की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को दर्शाया। शौर्य घाट पर विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थी, कोचिंग छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आमजन ने इस आयोजन को और भी ऊर्जावान बना दिया। अमृता हॉट क्राफ्ट बाजार में राजीविका विकास समूह की महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अतिरिक्त, लघु उद्योग संस्थाओं द्वारा निर्मित प्रमुख उत्पादों ने आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *