25 दिसंबर को केन बेतवा लिंक परियोजना का PM मोदी करेंगे शिलान्यास

Share on Social Media

खजुराहो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। पीएम खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। 1 घंटे 40 मिनट का पूरा कार्यक्रम होगा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है।

इस कड़ी में आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खुद मौके पर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। वीडी शर्मा ने खजुराहो नगरपरिषद हॉल में वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के साथ पन्ना, छतरपुर विधायक और कलेक्टर, एसपी के साथ बैठक की। जहां पीएम के कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा पर चर्चा की गई।

ऐसा होगा पीएम के दौरे का कार्यक्रम
25 दिसंबर को पीएम के कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई, कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री का विमान खजुराहो एयरपोर्ट में लैंड होगा। जिसके बाद खजुराहो मेला ग्राउंड में पीएम का स्वागत किया जाएगा। जहां वे केन बेतवा लिंक परियोजना मॉडल का अनावरण करेंगे। उसके बाद योजना से सम्बंधित एक शार्ट फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। लिंक परियोजना का पूरा कार्यक्रम 1 घंटे 40 मिनट तक का होगा।

 44 हजार 605 करोड़ की नहीं बल्कि 80-90 हजार करोड़ की होगी केन बेतवा लिंक परियोजना
पीएम के दौरे से पहले वीडी शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की सागर संभाग के विधायकों के साथ मिलकर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया। इस दौरान सभी विधायकों को पीएम मोदी का बुंदेलखंड की धरती पर ऐतिहासिक स्वागत करने की अपील की। उन्होंने बताया कि केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए 44 हजार 605 करोड़ तो सिर्फ बजट में ही आ गया है। बल्कि 80-90 हजार करोड़ की केन बेतवा लिंक परियोजना होगी। इस योजना के आने से बुंदेलखंड में पलायन की रुकेगा, यह एक सामान्य घटना नहीं बल्कि एक विशेष घटना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *