कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में चार वर्षों से फरार ईनामी स्थाई वांरटी गिरफ्तार

Share on Social Media

अनूपपुर
     पुलिस अधीक्षक  अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन में जिले में फरार चल रहे अपराधियों एवं  गिरफ्तारी वारंटी  की लगातार धरपकड़ कर गिरफ्तारी की जा रही है।
        इसी क्रम में  मंगलवार की सुबह टी. आई कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सतानंद कोल  एवं आरक्षक पूर्णानंद मिश्रा ने नाबालिक बालिका के अपहरण  एवं बलात्कार के मामले में चार वर्षो से फरार चल रहे  स्थाई वारंटी शंकर रौतेल उर्फ सलोने पिता मोतीलाल रोतेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम करिवाह  अनूपपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
 
      गिरफ्तार आरोपी शंकर उर्फ़ सलोने रोतेल के विरुद्ध  दिनांक 17. 09.2020 को 15 वर्षीय नाबालिक बालिका को  भगाकर ले जाने के  थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 389/ 20 में  धारा 363, 366 ए, 376 (3) 376(2 ) भारतीय दंड विधान एवं 3/4, 5/6 पाक्सो एक्ट  में गिरफ्तार किया जाकर  नयायालय पेश किया गया था जो आरोपी  लगातार फरार होने से माननीय न्यायालय अंजलि शाह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट,  किशोर न्याय बोर्ड, अनूपपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक 49 / 20 धारा 363, 366 ए, 376 (दो ) भारतीय दंड विधान एवं 3/4, 5/6  पाकसो एक्ट में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उक्त फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी द्वारा ₹2000 इनाम भी  उद्घोषित  किया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *