झगराखाण्ड पुलिस के द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाला को किया गिरफ्तार

Share on Social Media

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

अवैध शराब बेचने वाला पुलिस के द्वारा पकड़ा गया और की गई कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह द्वारा लगातार चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत थाना झगराखाण्ड पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने वाले आरोपी को पकड़ने में एक और सफलता प्राप्त हुई है दिनांक 10.11.2024 को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम धोरामुडा थाना पसान जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का शंकर लाल पोते अपने काले रंग के हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG16CS4691 प्लास्टिक बोरी में अंग्रेजी गोवा शराब लेकर राजनगर डोला मध्य प्रदेश की ओर से लेदरी पाराडोल की ओर बिक्री करने हेतु लाने वाला है कि मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह एमसीबी अति. पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगवांकर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ ए. टोपो के मार्गदर्शन में हमारा पुलिस स्टाफ साथ लेकर पाराडोल हसदेव पुलिया में रोड पर घेराबंदी कर आरोपी शंकर लाल पोते पिता स्व झूलन सिंह पोते उम्र 31 वर्ष साकिन धारमुडा थाना पासवान जिला कोरबा छत्तीसगढ़ को एक काले रंग के हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG16CS4691 में अंग्रेजी गोवा शराब परिवहन करते पकड़ा गया जो आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में 100 नग अंग्रेजी गोवा शराब सभी 180 एम एल 18 लीटर कीमत 13500 एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक काले रंग के हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG16CS4691 कीमत ₹50000 कुल जुमला 63500 को वजह सबूत में जपत कर आरोपी को अपराध क्रमांक 123 2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर दिनांक 10. 11.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *