बड़वारा में रेत कम्पनी और ग्रामीणों में विवाद, पथराव और फायरिंग के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव

Share on Social Media

बड़वारा में  रेत कम्पनी और ग्रामीणों में विवाद, पथराव और फायरिंग के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव

 कटनी

 बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसाडी में आज रविवार की शाम मामूली सी बात लेकर हुए विवाद को लेकर रेत कम्पनी और ग्रामीणों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। विवाद के चलते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बसाडी में एक समोसा की दुकान पर महिला और रेत कम्पनी के गुर्गों के बीच मामूली विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया।

बताया जाता है कि मारपीट और झड़प के बाद ग्रामीणों ने रेत कम्पनी की बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने जमकर पथराव भी किया। ग्रामीणों का कहना था कि रेत कम्पनी के गुर्गों ने पहले मारपीट की। इस दौरान फ़ायरिंग भी किए जाने की बात स्थानीय ग्रामीण बता रहे हैं। जिससे पूरे इलाके में सनाका खिंच गया। फायरिंग के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रेत कम्पनी पर पथराव कर दिया। विवाद की सूचना मिलने पर कटनी से पुलिस फोर्स मोके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया।
इनका कहना है
घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया ने बताया कि महिला और रेत कम्पनी के कर्मचारियों के बीच दुकान से समोसा लेने की मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बात ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पथराव कर दिया। सूचना मिलने पर फोर्स मोके पर पहुंच गया है और स्थिति को काबू कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *