लालू, नीतीश ने लोगों को जाति के आधार पर बांटकर राज किया : प्रशांत किशोर

Share on Social Media

भभुआ
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ता जा रहा है। जन सुराज पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने बुधवार को रामगढ़ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने लोगों को जाति के आधार पर बांटकर राज किया। प्रशांत किशोर दुर्गावती, रामगढ़, नुआंव और मोहनियां प्रखंड की कल्याणपुर, अकोल्ही, सदुल्लहपुर डरवन, देवकली, अकोढ़ी पंचायत पहुंचे और जन सुराज के प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

प्रशांत किशोर ने रामगढ़ की जनता को कहा कि आपका भाजपा को दिया गया हर वोट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ताकत बढ़ाएगा। नीतीश कुमार जिन्होंने जमीन का सर्वे करवाया और घर-घर में विवाद करवाए, जब हमने विरोध किया तो कुछ समय के लिए रोक दिया गया। लेकिन, वे दोबारा सर्वे करवाएंगे और जब आपके कागजों पर एक भी भाई-बहन हस्ताक्षर नहीं करेगा तो उस जमीन पर आपका मालिकाना हक खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिल में भारी बढ़ोतरी हुई है और इस बढ़ोतरी के कारण गरीब परिवार अपना बिल नहीं भर पा रहे। लालू यादव और नीतीश कुमार ने पिछले 35 सालों में बिहार को जाति के आधार पर बांटकर राज किया।

प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी के तीन बड़े संकल्पों के बारे में जनता को बताते हुए कहा कि 2025 में जब जन सुराज की व्यवस्था आएगी तो 60 साल से ज्यादा उम्र के प्रत्येक लोगों को हर महीने 2,000 रुपये पेंशन मिलेगी। उन्होंने महंगाई के इस दौर में सिर्फ 400 रुपये पेंशन देने को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2025 छठ के बाद बिहार के युवाओं के लिए बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *