हम सब मिलकर एक मजबूत और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण में सहयोग करे: मंत्री चौहान

Share on Social Media

हम सब मिलकर एक मजबूत और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण में सहयोग करे: मंत्री चौहान

दीपोत्सव पर्व की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

भोपाल

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने दीपोत्सव पर्व की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के "लोकल फोर वोकल अभियान" के तहत मैं स्वयं अपने स्थानीय विक्रेताओं से दीप पर्व की खरीदारी करूंगा ।

उन्होंने अपील कि है कि आप सभी अपने नजदीक के छोटे फुटकर विक्रेताओं से वस्तुएं खरीदकर दीपपर्व मनाने में अपना सहयोग अवश्य करे। उन्होंने कहा कि आइए, हम सब मिलकर एक मजबूत और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण में सहयोग करे। यह पर्व आप सभी के जीवन सुख, शांति और समृद्धि लाए यही कामना करता हूँ।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में अनेक महत्व के निर्णय लिए गए है, तथा विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *