विहान और वैभव की धमाकेदार बैटिंग, आयुष की तेज़ गेंदबाजी; भारत ने U-19 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे को 204 रनों से रौंदा
बुलावायो
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स राउंड में भारत अंडर-19 ने जिम्बाब्वे अंडर-19 को 204 रनों से धो दिया. यह मुकाबला सुपर सिक्स ग्रुप 2 का छठा मैच रहा थीं. मुकाबले में टॉस जिम्बाब्वे की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में 352/8 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम महज 148 रनों 37.4 ओवर्स में सिमट गई. इस जीत के बाद भारत ने सेमीफाइनल की ओर एक कदम बढ़ाया है. भारत ने पहले खेलते हुए मल्होत्रा ने शतक और वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडु ने अर्धशतकीय पारियों की बदौलत विशाल स्कोर खड़ा किया.
बाद में बल्लेबाजी में असलफल रहे भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा उद्धव मोहन को भी 3 सफलताएं मिली. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में फिलहाल अजेय है.
इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ओपनिंग करने आए. दूसरे ही ओवर में जॉर्ज और वैभव ने माइकल ब्लिगनॉट के ओवर में मिलकर 15 रन कूट दिए. दोनों ने मिलकर 4 ओवर में 44 रन बनाए, लेकिन आरोन जॉर्ज एक हवाई शॉट खेलने के चक्कर में पनाशे मज़ाई की गेंद पर पांचवें ओवर की पहली गेंद पर कैच थमा बैठे. भारत ने 6 ओवर में 59 रन बनाए. वहीं वैभव ने भी इस मुकाबले में एकबार फिर तूफानी बल्लेबाजी की और महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया. वैभव ने अपना अर्धशतक 4 छक्कों और 4 चौकों की मदद से पूरा किया.
वहीं भारतीय टीम ने महज 11वें ओवर की पहले गेंद पर 1़00 रन पूरे किए. इसी ओवर में आयुष म्हात्रे 21 रन बनाकर तातेंडा चिमुगोरो की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. तातेंदा ने फिर इसी ओवर में वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी भी अंत कर दी. वैभव 52(30) [4 चौके, 4 छक्के] रन पर आउट हुए.
वेदांत त्रिवेदी भी 15 रन बनाकर तातेंदा का शिकार बने. विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडु के बीच शानदार 113 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन 243 के स्कोर पर अभिज्ञान 61 रन पर सिम्बाराशे मुडजेंगरेरे की गेंद पर आउट हुए, इस तरह भारतीय टीम को 243 पर पाचवां झटका 36 ओवर की तीसरी गेंद पर लगा. सिम्बाराशे ने इसके बाद कनिष्क चौहान को भी 3 रन पर विकेटकीपर नैथेनियल ह्लाबंगना के हाथों कैच आउट करवाया.
विहान मल्होत्रा 109 नाबाद (107 गेंद) एकतरफ से बल्लेबाजी पर अंत तक जमे रहे. उन्होंने आरएस अंबरीश (21) और खिनन पटेल (31) के साथ उपयोगी पार्टनरशिप की. जिम्बाब्वे की टीम की ओर से तातेंडा चिमुगोरो सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट झटके. विहान का शतक अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला शतक रहा.
जिम्बाब्वे की पारी की हाइलाइट्स
जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम निर्धारित 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 37.4 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई. भारतीय अंडर-19 गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजी को लगातार दबाव में रखा.
जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर नैथेनियल ह्लाबंगना बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद ध्रुव पटेल (8 रन) और ब्रैंडन सेनजेरे (3 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए.
मिडिल ऑर्डर में कियान ब्लिगनॉट ने 73 गेंदों में 37 रन बनाकर कुछ संघर्ष दिखाया, जबकि लीरॉय चिवौला ने सबसे ज्यादा 62 रन की पारी खेली.
इसके अलावा तातेंडा चिमुगोरो ने 29 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. निचले क्रम में एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 148 रन पर सिमट गई.
भारतीय गेंदबाजों में आरएस अंबरीश ने 6 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट झटके. उद्धव मोहन और आयुष म्हात्रे को 3-3 विकेट मिले. वहीं हेनिल पटेल और खिलान पटेल को एक-एक सफलता मिली.
ICC U19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में लगे सबसे तेज अर्धशतक
विल मलाजुक (जापान) – 23 गेंदों में अर्धशतक
आयुष म्हात्रे (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ) – 24 गेंदों में अर्धशतक
वैभव सूर्यवंशी (जिम्बाब्वे के खिलाफ) – 24 गेंदों में अर्धशतक
वैभव सूर्यवंशी (बांग्लादेश के खिलाफ) – 30 गेंदों में अर्धशतक
बेन मेयेस (स्कॉटलैंड) – 32 गेंदों में अर्धशतक
आज के मुकाबले का क्या है मतलब?
इस जीत के बाद भारत अंडर-19 टीम सेमीफाइनल में एक कदम आगे बढ़ गई है. जिम्बाब्वे लीग चरण में एक भी मैच नहीं जीत सका था और सुपर सिक्स में उसके सामने कड़ी चुनौती हुई.
भारत का अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में सफर
जिम्बाब्वे अंडर-19 के खिलाफ 204 रनों से जीत
न्यूजीलैंड अंडर-19 के खिलाफ 7 विकेट से जीत
बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ 18 रन से जीत (DLS नियम)
अमेरिका अंडर-19 के खिलाफ 6 विकेट से जीत
