एनसीईआरटी का बड़ा डिजिटल कदम: छात्रों के लिए लॉन्च हुआ WhatsApp चैनल

Share on Social Media

नई दिल्ली

शिक्षा के क्षेत्र में टेक्निकल इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए एनसीईआरटी (NCERT) ने एक सराहनीय कदम उठाया है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों तक अपनी पहुंच को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपना आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल लॉन्च कर दिया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य विश्वसनीय शैक्षिक जानकारी को सीधे यूजर्स के मोबाइल स्क्रीन तक पहुंचाना है।

क्यों खास है यह व्हाट्सएप चैनल?

आज के दौर में व्हाट्सएप संचार का सबसे बेहतरीन माध्यम है। इसी को ध्यान में रखते हुए एनसीईआरटी ने अपनी डिजिटल उपस्थिति का विस्तार किया है। यह चैनल न केवल छात्रों के लिए मददगार साबित होगा, बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों को भी शिक्षा जगत में हो रहे नए बदलावों से अपडेट रखेगा।

इस चैनल पर क्या-क्या मिलेगा?

एनसीईआरटी का यह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म कई महत्वपूर्ण फीचर्स और सुविधाओं से लैस है-

नए अपडेट: एनसीईआरटी द्वारा जारी किए गए नए नोटिस, परीक्षा संबंधी जानकारी और महत्वपूर्ण अपडेट्स तुरंत प्राप्त होंगे।

शैक्षिक संसाधन: छात्रों को ई-बुक्स, डिजिटल कंटेंट और महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री के सीधे लिंक मिलेंगे।

शिक्षक प्रशिक्षण: शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली वर्कशॉप और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स की जानकारी यहां साझा की जाएगी।

भ्रम से सुरक्षा: इंटरनेट पर फैली गलत जानकारी या अफवाहों के बीच, यह चैनल आधिकारिक और वेरिफाइड सूचना प्रदान करने का एक भरोसेमंद स्रोत बनेगा।

नई पहल और कार्यक्रम: शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी की नई योजनाओं जैसे—'परख' (PARAKH) या 'निपुण भारत' से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी भी यहां उपलब्ध होगी।

कैसे जुड़ें इस चैनल से?

इस चैनल से जुड़ना बेहद सरल है। इसके लिए यूजर्स को व्हाट्सएप के 'Updates' टैब में जाकर 'Find Channels' में "NCERT" सर्च करना होगा। आधिकारिक चैनल मिलने पर 'Follow' बटन दबाकर आप इससे जुड़ सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह से फ्री है और यूजर्स की प्राइवेसी का भी इसमें पूरा ध्यान रखा गया है, क्योंकि चैनल में जुड़ने वाले सदस्यों के नंबर एक-दूसरे को दिखाई नहीं देते।

एनसीईआरटी की यह पहल डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *