मकर संक्रांति पर शनि देव की कृपा चाहिए? तो जरूर करें इन खास चीजों का दान
भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर हर वर्ष माघ माह में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. मकर सूर्य देव के पुत्र शनि देव की राशि है. मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान-दान करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गंगा समेत अन्य पावन नदियों में स्नान और फिर दान करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है.
चूंकि, मकर संक्रांति सूर्य देव से जुड़ा पर्व है, इसलिए इस दिन उनकी विशेष पूजा की जाती है. धार्मिक मत है कि सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है. साथ ही आरोग्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है. मकर संक्रांति के दिन अगर आप सूर्य देव को प्रसन्न और न्याय के देवता शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो इन तीन चीजों का अवश्य दान करें. इन चीजों का दान करने से सौ गुना फल प्राप्त होता है, तो आइए इन चीजों के बारे में जानते हैं.
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए मकर संक्रांंति पर करें ये चीजें दान
काले तिल
मकर संक्रांति के दिन स्नान-ध्यान, पूजा, जप-तप के बाद काले तिल का दान अवश्य करें. मान्यता है कि इस दिन काले तिल का दान करने से कुंडली में शनि मजबूत होते हैं. साथ ही शनि देव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन मंदिर में भी काले तिल दान किए जा सकते हैं.
घी
मकर संक्रांति के दिन पूजा-पाठ के बाद घी का दान अवश्य करें. घी मिश्रित खिचड़ी बनाकर जरूरतमंदों को भोजन कराएं. उड़द की दाल मिश्रित खिचड़ी बनाएं. ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
काले कंबल
मकर संक्रांति के दिन पूजा, जप-तप के बाद गरीबों और जरूरतमंदों को काले कंबल का दान करें. माना जाता है कि ऐसा करने से शनि देव की कृपा से करियर और कारोबार में मनचाही सफलता मिलती है.
