JAC Board का बड़ा ऐक्शन: 10वीं-12वीं छात्रों के लिए नए नियम, ज़रा-सी गलती पर बर्बाद हो सकता है पूरा साल

Share on Social Media

रांची

अगले साल यानी 2026 में मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा को लगभग 2 महीने ही बचे हैं। वहीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा जारी शेड्यूल में मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से एक साथ शुरू की जाएगी, लेकिन दोनों एक साथ खत्म नहीं होगी। वहीं, जैक ने परीक्षा आवेदन के लिए पैन नंबर को अनिवार्य और अपार आईडी को ऑप्शनल कर दिया है जिससे छात्रों की परेशानी बढ़ गई है।

जैक ने परीक्षा आवेदन के लिए पैन नंबर को किया अनिवार्य
बता दें कि जैक द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने में पैन नंबर (परमानेंट एजुकेशन नंबर) को अनिवार्य किए जाने के बाद राज्यभर के विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों की परेशानी बढ़ गई है। पैन नंबर नहीं होने के कारण 20 से 30 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म अटकने की आशंका जताई जा रही है। जैक ने परीक्षा आवेदन के लिए पैन नंबर को अनिवार्य और अपार आईडी को ऑप्शनल कर दिया है। इसके कारण बड़ी संख्या में वे छात्र-छात्राएं, जिन्होंने वर्ग 9वीं से नियमित अध्ययन कर 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा फॉर्म भरने की तैयारी की थी, अब परेशानी में पड़ गए हैं। वहीं, कई छात्र-छात्राओं द्वारा फॉर्म नहीं भरे जाने पर उनका पूरा वर्ष बर्बाद हो सकता है।

बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी, जबकि इंटर की परीक्षा 23 फरवरी को समाप्त होगी। दोनों के रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आने की संभावना है। परीक्षाओं का आयोजन अलग-अलग पालियों में किया जाएगा ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से बना रहे।

पैन नंबर नहीं बनने के मुख्य कारण
आधार कार्ड और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों में नाम, जन्मतिथि या पिता के नाम में अंतर
आधार कार्ड का अपडेट न होना
जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड में डिटेल्स का मिलन नहीं होना
कई छात्रों का पैन नंबर बनने के बावजूद संस्थागत ड्राप-बाक्स में नाम न दिखना
ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों के दस्तावेज अधूरे
इन कारणों से राज्य के लाखों छात्र अभी तक पैन नंबर प्राप्त नहीं कर पाए हैं, जबकि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर तय है।

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर
मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी जबकि इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। वहीं, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर निर्धारित की गई है। उधर, मैट्रिक के छात्रों के प्रवेश पत्र 16 जनवरी से और इंटर छात्रों के प्रवेश पत्र 17 जनवरी से जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। स्कूल और कॉलेज इन प्रवेश पत्रों को डाउनलोड कर विद्यार्थियों को वितरित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *