IOCL में 2755 पदों पर बंपर भर्ती: 12वीं पास युवाओं को बिना परीक्षा मिलेगा मौका
नई दिल्ली
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने देशभर की अलग-अलग रिफाइनरियों में अप्रेंटिस के 2755 पदों पर बड़ी भर्ती निकाल दी है। यह मौका खास तौर पर उन युवाओं के लिए है जो 12वीं, आईटीआई या डिप्लोमा के बाद इंडस्ट्री में ट्रेनिंग के जरिए करियर बनाना चाहते हैं। IOCL ने रिफाइनरी-वाइज पदों की विस्तृत लिस्ट जारी की है। सबसे ज्यादा 707 पद पानीपत रिफाइनरी में और 583 पद गुजरात रिफाइनरी में निकले हैं। इसके अलावा मथुरा, बरौनी, हल्दिया, डिगबोई, पारादीप, बोंगाईगांव और गुवाहाटी रिफाइनरी में भी अच्छे खासे पद उपलब्ध हैं। कुल पदों की संख्या 2755 निर्धारित की गई है।
अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 12वीं पास, आईटीआई या डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए। अलग-अलग ट्रेड के अनुसार योग्यता निर्धारित की गई है, इसलिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना जरूरी है।
उम्र सीमा कितनी रखी गई है
IOCL ने अलग-अलग कैटेगरी के लिए आयु सीमा तय की है।
अनारक्षित और EWS वर्ग के लिए: 18 से 24 वर्ष
OBC (NCL): 18 से 27 वर्ष
SC/ST: अधिकतम 29 वर्ष
दिव्यांग (UR/EWS): अधिकतम 34 वर्ष
क्या होगी ट्रेनिंग अवधि
अप्रेंटिस पदों के लिए ट्रेनिंग अवधि पद के अनुसार 12 से 24 महीने तय की गई है। इस दौरान उम्मीदवारों को IOCL के अप्रेंटिस नियमों के मुताबिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाला यह भत्ता अलग-अलग ट्रेड के अनुसार बदल सकता है।
सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होगा
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। IOCL उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर करेगा। सबसे पहले उम्मीदवारों के शैक्षणिक अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद shortlisted उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर मेडिकल टेस्ट होगा, जिसके बाद फाइनल चयन किया जाएगा।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार रखने होंगे-
10वीं/SSLC/मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट (जन्मतिथि प्रमाण)
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के लिए जाति वैधता प्रमाण पत्र
दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
EWS प्रमाण पत्र
आधार कार्ड या पैन कार्ड
हालिया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
नीली स्याही में किया हुआ सिग्नेचर
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवार IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं। होमपेज पर मौजूद Career सेक्शन को खोलें। वहां अप्रेंटिस भर्ती के लिए उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। नया अकाउंट बनाएं, फिर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें। सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सब्मिट करें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
