WPL ऑक्शन 2025: कौन सी टीम हुई सबसे मजबूत? दिल्ली से RCB तक फुल स्क्वॉड देखें—दीप्ति शर्मा सबसे महंगी

Share on Social Media

 नई दिल्ली

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए गुरुवार (27 नवंबर) को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया. नई दिल्ली के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में हुई इस नीलामी में टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. दीप्ति को यूपी वॉरियर्स ने 3.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में दोबारा शामिल किया. दीप्ति के लिए यूपी की टीम ने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का प्रयोग किया. खरीदा. विदेशी खिलाड़ियों में एमेलिया केर को सबसे ज्यादा रकम मिली. एमेलिया 3 करोड़ रुपये में आरटीएम के जरिए मुंबई इंडियंस में फिर से शामिल हुई हैं.

डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन तो समाप्त हो गया, अब फैन्स की निगाहें अगले सीजन पर हैं. डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक नवी मुंबई और वडोरा में होगा. मुंबई इंडियंस जहां अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए पूरा जाएगी. बाकी चार टीम्स भी अपना बेस्ट देने उतरेंगी. मुंबई के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही डब्ल्यूपीएल टाइटल जीत सकी है.

दीप्ति शर्मा रहीं सबसे महंगी, विदेशी खिलाड़ियों पर भी बरसे करोड़ों 

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी गुरुवार (27 नवंबर) को नई दिल्ली के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित हुई. सभी 5 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ही फैन्स को भी इस मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार था.

महिला प्रीमियर लीग के लिए इस मेगा ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ियों पर बोली लगी. हालांकि 67 खिलाड़ी ही ऑक्शन में सोल्ड हुए, जिसमें 23 विदेशी प्लेयर्स शामिल रहे. कुल मिलाकर 40.8 करोड़ रुपये ऑक्शन में खर्च किए गए. भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी (3.20 करोड़ रुपये) रहीं, जबकि विदेशी खिलाड़ियों में एमेलिया केर (3 करोड़ रुपये) सबसे ज्यादा में बिकीं.

कंगारू टीम की कप्तान एलिसा हीली अनसोल्ड रहीं, जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. वहीं कीवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड के जरिए 3.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. जबकि मुंबई इंडियंस ने आरटीएम कार्ड के जरिए एमेलिया केर को 3 करोड़ रुपये में अपने साथ दोबारा जोड़ा. सोफी, दीप्ति और एमेलिया तीनों का बेस प्राइस 50-50 लाख रुपये था.

भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह 60 लाख रुपये में गुजरात जायंटस में शामिल हुईं. इंग्लिश ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन (85 लाख रुपये) और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग (1.9 करोड़ रुपये) यूपी वॉरियर्स के लिए खेलेंगी. साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोलवार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड 1.10 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ीं. चिनेल हेनरी और श्री चरणी को दिल्ली कैपिटल्स ने एक समान 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा.

स्पिनर आशा शोभना (1.10 करोड़ रुपये) को भी अच्छी खासी रकम मिली, जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम से जोड़ा. उधर भारतीय टीम के लिए खेल चुकीं शिखा पांडे को यूपी वॉरियर्स ने ही 2.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. शिखा का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था.

ऑक्शन में सोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
1. सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़ रुपये, गुजरात जायंट्स
2. दीप्ति शर्मा- 3.2 करोड़ यूपी वॉरियर्स (RTM)
3. एमेलिया केर (न्यूजीलैंड)- 3 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस (RTM)
4. रेणुका सिंह- 60 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स
5. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)- 85 लाख रुपये, यूपी वॉरियर्स (RTM)
6. मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 1.9 करोड़ रुपये,  यूपी वॉरियर्स
7. लॉरा वोलवार्ट (साउथ अफ्रीका)- 1.1 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
8. भारती फूलमाली- 70 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स (RTM)
9. फीबी लिचफील्ड (ऑस्ट्रेलिया)- 1.2 करोड़ रुपये, यूपी वॉरियर्स
10. जॉर्जिया वॉल (ऑस्ट्रेलिया)- 60 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
11. किरण नवगिरे- 60 लाख रुपये, यूपी वॉरियर्स (RTM)
12. चिनेल हेनरी (वेस्टइंडीज)- 1.30 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
13. श्री चरणी-1.30 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
14. नादिन डिक्लर्क (साउथ अफ्रीका)- 65 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
15. स्नेह राणा- 50 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
16. राधा यादव- 65 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
17. हरलीन देओल- 50 लाख रुपये, यूपी वॉरियर्स
18. लिजेल ली (साउथ अफ्रीका)- 30 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
19. लॉरेन बेल (इंग्लैंड)- 90 लाख रुपये,  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
20. क्रांति गौड़- 50 लाख रुपये,  यूपी वॉरियर्स (RTM)
21. शबनम इस्माइल (साउथ अफ्रीका)- 60 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
22. तितास साधु- 30 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स
23. लिंसी स्मिथ (इंग्लैंड)- 30 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
24. आशा शोभना- 1.10 करोड़ रुपये, यूपी वॉरियर्स
25. दीया यादव- 10 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
26. संस्कृति गुप्ता- 20 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
27. प्रेमा रावत- 20 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
28. डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज)- 80 लाख रुपये, यूपी वॉरियर्स
29. काश्वी गौतम- 65 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स (RTM)
30. शिखा पांडे- 2.40 करोड़ रुपये, यूपी वॉरियर्स
31. अरुंधति रेड्डी- 75 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
32. सजीवन सजना- 75 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
33. पूजा वस्त्राकर- 85 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
34. तानिया भाटिया- 30 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
35. राहिला फिरदौस- 10 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
36. कनिका आहूजा- 30 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स
37. तनुजा कंवर- 45 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स
38. जॉर्जिया वेयरहैम (ऑस्ट्रेलिया)- 1 करोड़ रुपये, गुजरात जायंट्स
39. अनुष्का शर्मा- 45 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स
40. निकोला कैरी (ऑस्ट्रेलिया)- 30 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
41. ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया)- 75 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
42. शिप्रा गिरि- 75 लाख रुपये, यूपी वॉरियर्स
43. ममता मादीवाला- 10 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
44. हैप्पी कुमारी- 10 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स
45. नंदनी शर्मा- 20 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
46. किम गार्थ (ऑस्ट्रेलिया)- 50 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स
47. यास्तिका भाटिया- 50 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स
48. सिमरन शेख- 10 लाख रुपये, यूपी वॉरियर्स
49. पूनम खेमनार- 10 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
50. शिवानी सिंह- 10 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स
51. तारा नौरिस (यूएसए)- 10 लाख रुपये, यूपी वॉरियर्स
52. क्लो ट्रायोन (साउथ अफ्रीका)- 30 लााख रुपये, यूपी वॉरियर्स
53. लुसी हैमिल्टन (ऑस्ट्रेलिया)- 10 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
54. त्रिवेणी वशिष्ठ- 20 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
55. सुमन मीणा- 10 लाख रुपये, यूपी वॉरियर्स
56. गौतम नाईक- 10 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
57. नल्ला रेड्डी- 10 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
58. सैका इशाक- 30 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
59. जी. तृषा- 10 लाख रुपये, यूपी वॉरियर्स
60. प्रत्यूषा कुमार- 10 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
61. मिली इलिंगवर्थ (ऑस्ट्रेलिया)- 10 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस
62. डैनी वायट (इंग्लैंड)- 50 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स
63. मिन्नू मणि – 40 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
64. प्रतीका रावल- 50 लाख रुपये, यूपी वॉरियर्स
65. राजेश्वरी गायकवाड़- 40 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स
66. डी. हेमलता- 30 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
67. आयुषी सोनी- 30 लाख रुपये, गुजरात जायंट्स

बता दें कि एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी शामिल हो सकते थे, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या सात हो सकती थी. मल्लिका सागर नीलामीकर्ता रहीं, यानी उन्होंने ही खिलाड़ियों की बोली लगवाई.

ये खिलाड़ी हुए थे रिटेन
ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिजाने कैप और निकी प्रसाद को रिटेन किया था. जबकि मुंबई इंडियंस ने नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर और जी. कमलिनी को अपने साथ बरकरार रखा. स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिसा पेरी और  श्रेयंका पाटिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बनी हुई हैं. उधर गुजरात जायंटस ने दो खिलाड़ियों एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी को रिटेन करने का फैसला लिया था. यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ एक खिलाड़ी (श्वेता सेहरावत) को बरकरार रखा.

WPL ऑक्शन में इस क्रिकेटर ने चौंकाया

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी 27 नवंबर (रविवार) को हुई है. नई दिल्ली के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित नीलामी में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सबसे महंगी बिकीं. दीप्ति को यूपी वॉरियर्स (UPW) ने 3.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से दोबारा जोड़ा. दीप्ति को लाने के लिए यूपी वॉरियर्स ने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल किया. विदेशी खिलाड़ियों में एमेलिया केर पर सबसे ज्यादा पैसे बरसे. न्यूजीलैंड की केर को मुंबई इंडियंस (MI) ने 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. केर के लिए मुंबई ने आरटीएम कार्ड का यूज किया.

इस मेगा नीलामी में अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर शिखा पांडे ने सबका ध्यान खींचा. शिखा को जितनी कीमत मिली, उसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी. यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनके बेस प्राइस (40 लाख रुपये) से 6 गुना ज्यादा है. यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शुरू से ही शिखा को टीम में शामिल करने के लिए आमने-सामने थे.

कीमत देखते ही देखते 75 लाख रुपये तक पहुंच गई. शिखा पांडे की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शुरुआत में बोली नहीं लगाई, लेकिन यूपी वॉरियर्स और आरसीबी किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं थे. कीमत 1 करोड़ पार कर गई और फिर तेजी से 1.70 करोड़ रुपये तक पहुंची.

ध्यान देने वाली बात यह है कि शिखा पांडे ने दो सालों से भी ज्यादा समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी काबिलियत और शानदार फिटनेस ने नीलामी में बेहद मूल्यवान बना दिया. आरसीबी ने बोली को 2 करोड़ रुपये तक पहुंचाया, लेकिन यूपी वॉरियर्स की टीम भी पीछे हटने वाले नहीं थी. उसने फिर से बिड लगाई और 2.40 करोड़ रुपये की भारी रकम के साथ शिखा पांडे को अपने पाले में कर लिया.

शिखा पांडे एयरफोर्स में किस पद पर हैं?
शिखा पांडे भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं. साल 2011 में शिखा इंडियन एयरफोर्स में शामिल हुई थीं. फिर उन्होंने मार्च 2014 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया. दाएं हाथ की फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शिखा पांडे ने भारत की महिला टीम के लिए अब तक 3 टेस्ट, 55 वनडे और 62 टी20 मुकाबले खेले हैं.

36 साल की शिखा पांडे ने विमेंस टेस्ट मैचों में 35.25 की औसत से 4 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट मैचों में शिखा ने 18.33 की औसत से 55 रन भी बनाए. उधर विमेंस ओडीआई में शिखा के नाम पर 21.92 की औसत से 75 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 2 मौकों पर पारी में चार विकेट चटकाए. शिखा ने विमेंस ओडीआई में दो अर्धशतकों की मदद से 512 रन (औसत 20.48) भी बनाए हैं. शिखा ने विमेंस टी20 इंटरनेशनल में 26.16 की औसत से 43 विकेट अपने नाम किए हैं, साथ ही 13.00 के एवरेज से 208 रन स्कोर किए.

आइए सभी पांच टीमों के स्क्वॉड पर नजर डाल लेते हैं…

मुंबई इंडियंस: 16 खिलाड़ी (10 भारतीय, 6 विदेशी)
बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर (रिटेन, 2.5 करोड़ रुपये)
विकेटकीपर: जी कमलिनी (50 लाख रुपये), राहिला फिरदौस (10 लाख रुपये)
ऑलराउंडर: नैट साइवर-ब्रंट (रिटेन 3.5 करोड़ रुपये), हेली मैथ्यूज (रिटेन, 1.75 करोड़ रुपये), अमनजोत कौर (रिटेन, 1 करोड़ रुपये), एमेलिया केर (आरटीएम, 3 करोड़ रुपये), संस्कृति गुप्ता (20 लाख रुपये), सजीवन सजना (75 लाख रुपये), निकोला कैरी (30 लाख रुपये), त्रिवेणी वशिष्ठ (20 लाख रुपये), नल्ला रेड्डी (10 लाख रुपये), पूनम खेमनार (10 लाख रुपये)
स्पिनर: सैका इशाक (30 लाख रुपये)
तेज गेंदबाज: शबनम इस्माइल (60 लाख रुपये), मिली इलिंगवर्थ (10 लाख रुपये)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 16 खिलाड़ी (10 भारतीय, 6 विदेशी)
बल्लेबाज: स्मृति मंधाना (रिटेन, 3.5 करोड़ रुपये), जॉर्जिया वॉल (60 लाख रुपये), डी हेमलता (30 लाख रुपये), गौतमी नाईक (10 लाख रुपये)
विकेटकीपर: ऋचा घोष (रिटेन, 2.75 करोड़ रुपये), प्रत्यूषा कुमार (10 लाख रुपये)

ऑलराउंडर: एलिसा पेरी (रिटेन, 2 करोड़ रुपये), पूजा वस्त्राकर (85 लाख रुपये), ग्रेस हैरिस (75 लाख रुपये), नादिन डिक्लर्क (60 लाख रुपये)
स्पिनर: श्रेयंका पाटिल (रिटेन, 60 लाख रुपये), राधा यादव (65 लाख रुपये), लिंसी स्मिथ (30 लाख रुपये), प्रेमा रावत (20 लाख रुपये)
तेज गेंदबाज: अरुंधति रेड्डी (75 लाख रुपये), लॉरेन बेल (90 लाख रुपये)

यूपी वॉरियर्स: 18 खिलाड़ी (12 भारतीय, 6 विदेशी)
बल्लेबाज: मेग लैनिंग (1.90 करोड़ रुपये), फीबी लिचफील्ड (1.20 करोड़ रुपये), किरण नवगिरे (आरटीएम, 60 लाख रुपये), प्रतीका रावल (50 लाख रुपये), श्वेता सेहरावत (रिटेन, 50 लाख रुपये), हरलीन देओल (50 लाख रुपये), सिमरन शेख (10 लाख रुपये)

विकेटकीपर: शिप्रा गिरि (10 लाख रुपये)
ऑलराउंडर: दीप्ति शर्मा (आरटीएम, 3.20 करोड़ रुपये), डिएंड्रा डॉटिन (80 लाख रुपये), क्लो ट्रायोन (30 लाख रुपये), जी. त्रिशा (10 लाख रुपये), सुमन मीणा (10 लाख रुपये)
स्पिनर: आशा शोभना (1.1 करोड़ रुपये), सोफी एक्लेस्टोन (आरटीएम, 85 लाख रुपये)
तेज गेंदबाज: शिखा पांडे (2.40 करोड़ रुपये), क्रांति गौड़ (आरटीएम, 50 लाख रुपये), तारा नौरिस (10 लाख रुपये)

दिल्ली कैपिटल्स: 16 खिलाड़ी (10 भारतीय, 6 विदेशी)
बल्लेबाज: शेफाली वर्मा (रिटेन,2.20 करोड़ रुपये), जेमिमा रोड्रिग्स (रिटेन, 2.20 करोड़ रुपये), लॉरा वोलवार्ट (INR 1.10 करोड़ रुपये), दीया यादव (10 लाख रुपये)
विकेटकीपर: तानिया भाटिया (30 लाख रुपये), लिजेल ली (30 लाख रुपये), ममता मादीवाला (10 लाख रुपये)
ऑलराउंडर: एनाबेल सदरलैंड (रिटेन, 2.20 करोड़ रुपये), मारिजाने कैप (रिटेन, 2.20 करोड़ रुपये), निकी प्रसाद (रिटेन, INR 50 लाख रुपये), चिनेल हेनरी (1.30 करोड़ रुपये), स्नेह राणा (50 लाख रुपये), मिन्नू मणि (40 लाख रुपये), लुसी हैमिल्टन (10 लाख रुपये)
स्पिनर: श्री चरणी (1.30 करोड़ रुपये)
तेज गेंदबाज: नंदनी शर्मा (20 लाख रुपये)

गुजरात जायंट्स: 18 खिलाड़ी (12 भारतीय, 6 विदेशी)
बल्लेबाज: भारती फूलमाली (आरटीएम, 70 लाख रुपये), डैनी वायट (50 लाख रुपये), शिवानी सिंह (10 लाख रुपये)
विकेटकीपर: बेथ मूनी (रिटेन, 2.5 करोड़ रुपये), यास्तिका भाटिया (50 लाख रुपये)
ऑलराउंडर: एश्ले गार्डनर (रिटेन, 3.50 करोड़ रुपये), सोफी डिवाइन (2 करोड़ रुपये), जॉर्जिया वेयरहैम (1 करोड़ रुपये), काश्वी गौतम (आरटीएम, 65 लाख रुपये), अनुष्का शर्मा (45 लाख रुपये), कनिका आहूजा (30 लाख रुपये), आयुषी सोनी (30 लाख रुपये)
स्पिनर: तनुजा कंवर (45 लाख रुपये), राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख रुपये)
तेज गेंदबाज: रेणुका सिंह (60 लाख रुपये), किम गार्थ (50 लाख रुपये), तितास साधु (30 लाख रुपये), हैप्पी कुमारी (10 लाख रुपये).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *