टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी: भारत-पाक मैच 15 फरवरी को होगा मुकाबला

Share on Social Media

 नई दिल्ली

अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो गया है. पहला मैच 7 फरवरी 2026 को खेला जाएगा. फाइनल मैच 8 मार्च को होगा. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत डिफेंडिंग चैम्पियन के रूप में उतरेगा. इस वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों के बीच 15 फरवरी को पहली भिड़ंत होगी. वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी 20 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में 5-5 टीमें हैं. 

जानें भारत के कब-कब हैं मुकाबले

इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 7 फरवरी को भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा. भारत का दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ होगा. तीसरा मैच 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच टीम इंडिया 18 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी.

जानें किस ग्रुप में कौनः

ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका
ग्रुप बी – ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप सी – इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल
ग्रुप डी – न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा

8 वेन्यू पर होगा वर्ल्ड कप

जय शाह ने ऐलान किया कि यह पूरा टूर्नामेंट 8 वेन्यू पर खेला जाएगा. इसमें 5 भारत के होंगे, जबकि 3 वेन्यू श्रीलंका के होंगे जहां वर्ल्ड कप के मैच होंगे. जानें कहां होगा मैचः

भारत (India)

अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली.

ईडन गार्डन्स, कोलकाता.

एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद.

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई.

श्रीलंका (Sri Lanka)

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी.

आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो.

सिनालेस स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो.

ये टूर्नामेंट 7 फरवरी को भारत-अमेरिका के बीच मैच से शुरू होगा. इस दिन तीन मुकाबले हैं. वहीं, सेमीफाइनल मैच 4 और 5 मार्च को खेला जाएगा. जबकि फाइनल 8 मार्च को होगा.

कब कौन जीता टी20 वर्ल्ड कप 

वर्ष             विजेता
2007 –  भारत
2009 –  पाकिस्तान
2010 – इंग्लैंड
2012 – वेस्ट इंडीज
2014 – श्रीलंका
2016 – वेस्ट इंडीज
2021 – ऑस्ट्रेलिया
2022 – इंग्लैंड
2024 – भारत

दूसरा लगातार टूर्नामेंट जिसमें 20 टीमें होंगी  

2026 का टी20 विश्व कप लगातार दूसरी बार 20 टीमों वाला टूर्नामेंट होगा. यह आईसीसी की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत खेल को दुनिया के हर कोने में फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. पिछली बार टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था.

ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2026 की टीमें  

भारत,  श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे, नेपाल, ओमान, यूएई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *