पद्म भूषण समेत कई बड़े अवॉर्ड्स से नवाज़े गए धर्मेंद्र, एक साल में सबसे ज्यादा हिट फिल्में देकर बनाया रिकॉर्ड

Share on Social Media

मुंबई

अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया है। इस मौके पर आज हम आपको उनके रिकॉर्ड और उनके अवॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं। धर्मेंद्र ने बॉलीवुड को शोले, धरम वीर, सीता और गीता, यमला पगला दीवाना और लोफर जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। एक्टर के अलावा धर्मेंद्र प्रोड्यूसर और राजनेता हैं। अपने बेहतरीन काम के लिए उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

धर्मेंद्र को मिला पद्म भूषण
धर्मेंद्र को सिनेमा में योगदान देने के लिए कई अवॉर्ड और सम्मान दिए गए थे। उन्हें साल 2012 में भारत सरकार की तरफ से भारत का तीसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड
साल 1990 में फिल्म 'घायल' रिलीज हुई थी। इसमें धर्मेंद्र के अलावा सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्रि, ओम पुरी और अमरीश पुरी थे। इस फिल्म ने 1990 में सबसे अच्छी फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था।

फिल्मफेयर अवॉर्ड
साल 1991 में धर्मेंद्र की अदाकारी वाली फिल्म 'घायल' को बेस्ट फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। साल 1997 में धर्मेंद्र को लाइफटाइम अचीवमेंट फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। उनकी फिल्में आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर, मेरा गांव मेरा देश, यादों की बारात, रेशम की डोरी, नौकर बीवी का और बेताब को फिल्मफेयर नामांकन मिला।

एक साल में कई हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड
धर्मेंद्र ऐसे अभिनेता हैं जिनके नाम कई हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है। साल 1973 में उन्होंने आठ हिट फिल्में दी थीं। साल 1987 में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और नौ हिट फिल्में दीं। उनके इस रिकॉर्ड को अब तक कोई भी बॉलीवुड एक्टर नहीं तोड़ सका।

300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
धर्मेद्र के नाम एक रिकॉर्ड यह भी है कि उन्होंने बॉलीवुड की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साल 1960 में उन्होंने फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी की वजह से उन्हें 'ही-मैन' के नाम से जाना जाने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *