विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना को बढ़ाने के लिये होगा एनसीसी का विस्तार
स्कूल शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई एसएसी की मीटिंग
भोपाल
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रदेश के स्कूलों में नेशनल केडेट कोर (एनसीसी) के विस्तार के लिये ठोस पहल की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 एनसीसी ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना में स्कूल शिक्षा विभाग हर संभव मदद करेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह मंत्रालय में बुधवार को एनसीसी राज्य सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में बताया गया कि भोपाल, जबलपुर और सागर में बनने वाली ट्रेनिंग अकादमी को भूमि का आवंटन हो चुका है। प्रदेश में एनसीसी के विस्तार के लिये राज्य शासन की सैद्धांतिक सहमति प्राप्त किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। सहमति मिलने पर 20 हजार 320 केडेटों की संख्या में वृद्धि होगी। वर्तमान में 77 हजार केडिट्स को प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था है।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 45 एनसीसी यूनिट में से केवल एक यूनिट एनसीसी सागर का संचालनालय कौशल विकास जबलपुर द्वारा किया जा रहा है। इस बटालियन को एनसीसी संचालनालय में हस्तांतरित किये जाने की आवश्यकता है। बैठक में बताया गया कि राज्य शासन को एनसीसी केडेट को दिये जाने वाले भत्तों में वृद्धि का प्रस्ताव मंजूर हो चुका है। इससे केडेट्स को ट्रेनिंग के दौरान सुविधा हो रही है।
बैठक में सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता, एनसीसी के अपर महानिदेशक श्री विक्रांत एम. डुमणे, उप महानिदेशक श्री रजनीश सिंह गौर और संचालक एनसीसी श्री आलोक श्रीवास्तव मौजूद थे।
