शादी की खुशियां मातम में बदलीं: शामली में एक साथ 4 भाइयों की दर्दनाक मौत

Share on Social Media

शामली 
उत्तर प्रदेश के शामली में भीषण एक्सीडेंट में चार युवाओं की सांसे रोक दी। तेज रफ्तार में दौड़ रही स्विफ्ट बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े कैंटर में ऐसी घुसी कि चार चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। दुखद बात यह है कि एक भाई कल दूल्हा बनने वाला था, लेकिन खुशियों के बीच आई मातम की इस खबर ने कोहराम मचा दिया है।

शामली में आधी रात के बाद कार बन गई जब काल
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार रात 1 बजे पानीपत-खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के बुटराड़ा गांव के पास ​​​​​हुआ। जिसमें हरियाणा के सोनीपत के बरोदा गांव रहने वाले चार चचेरे भाइयों की जिंदगी खत्म हो गई। मृतकों की पहचान विवेक, प्रदीप, आशीष और साहिल के रूप में हुई है। चारों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

एक साथ चारों परिवार के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए
चारों चचेरे भाई अपने अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। जिसमें से परमजीत की रविवार को शादी होनी थी, घर में मेहमान आ चुके थे, सारी तैयारियां हो चुकी थीं, बारात निकलने की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन चारों ने शादी से पहले गंगा नहाने का प्लान बनाया। वह दूल्हे समेत एक कार से हरिद्वार के लिए निकल चुके थे। लेकिन, रास्ते में हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट इतना बड़ा जख्म दिया है कि पीड़ित परिवार का दर्द जिंदगी भर नहीं भरेगा। एक झटके में चारों परिवार के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए।
 
दिल दहला देने वाला था शामली का एक्सीडेंट
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि चारों भाईयों ने शराब पी रखी थी, क्योंकि गाड़ी से शराब की बोतलें मिली हैं। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि मृतकों की मौत के बाद उनकी शरीर के टुकड़े सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गए। वहीं कार चकनाचूर हो गई और चारों भाई कार में बुरी तरह से फंस गए। पुलिस ने कार को काटकर शवों को निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *