भारत की दो टूक: ‘कोई हड़बड़ी नहीं, बंदूक की नोक पर समझौता नहीं करते’

Share on Social Media

नई दिल्ली

कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका ट्रेड डील पर बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को उन्‍होंने कहा कि भारत जल्दबाजी में या सिर पर बंदूक तानकर व्यापार समझौते नहीं करता. उन्होंने कहा कि भारत यूरोपीय संघ (EU) और अमेरिका समेत देशों और क्षेत्रों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है. जर्मनी में बर्लिन डायलॉग में उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ हमारी बातचीत जारी है. अमेरिका से बात कर रहे हैं, लेकिन हम जल्दबाजी में सौदे नहीं करते और न ही समय सीमा तय करके या बंदूक तानकर डील करते हैं. 

टैरिफ से बचने के लिए नए मार्केट की खोज
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस वार्ता में भाग लेने के लिए बर्लिन में हैं. उन्‍होंने कहा कि किसी भी ट्रेड डील को लॉन्‍ग टर्म नजरिए से देखा जाना चाहिए. भारत कभी भी जल्‍दबाजी में या किसी आवेश में आकर फैसला नहीं करता है. इसके अलावा, गोयल ने टैरिफ पर बोलते हुए कहा कि हाई टैरिफ से निपटलने के लिए भारत नए मार्केट की तलाश भी कर रहा है. 

भारत क्‍या अपनी शर्तों पर कर रहा डील? 
जब गोयल से यह सवाल किया गया कि क्‍या भारत को शर्तों के अनुसार लॉन्‍गटर्म फेयर ट्रेड डील मिल रही है तो उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत ने कभी भी राष्‍ट्रीय हित के अलावा किसी अन्‍य आधार पर यह तय किया है कि उसके मित्र कौन होंगे? और अगर कोई मुझसे कहता है कि आप यूरोपीय संघ के साथ दोस्‍ती नहीं रह सकते, तो मैं इसे स्‍वीकार नहीं करूंगा या कोई कल मुझसे कोई कहता है कि मैं केन्‍या के साथ काम नहीं कर सकता है, यह स्‍वीकार्य नहीं है. 

किस देश का प्रोडक्‍ट खरीदें, सबकी अपनी मर्जी
गोयल ने ट्रेड डील को लेकर कहा कि किसी देश के खास उत्‍पाद को खरीदने का फैसला पूरी तरह से डील करने वाले देश का होता है. दुनिया तय करती है कि उसे कौन सा प्रोडक्‍ट चाहिए. गोयल का यह बयान इसलिए महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि अमेरिका भारत पर रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद करने का दबाव बना रहा है. 

फेयर और बेहतरीन डील करेंगे: गोयल
गोयल ने इससे पहले भारत अमेरिका के साथ डील को लेकर एक और बयान दिया था. उन्‍होंने कहा कि भारत अमेरिका के बीच डील को लेकर बातचीत अच्‍छी चल रही है. जल्‍द ही दोनों पक्षों में समझौता होगा. हम एक फेयर और बेहतरीन डील करेंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *