नई दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह-2025 में वन विभाग के 8 कर्मचारी होंगे विशेष अतिथि

Share on Social Media

भोपाल
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-जीव) एवं मुख्य वन्य-जीव अभिरक्षक श्री शुभरंजन सेन ने बताया कि केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा वन एवं वन्य-जीव संरक्षण से संबंधित मध्यप्रदेश वन विभाग के स्वयंसेवकों/कर्मचारियों को सपत्नीक 76वें गणतंत्र दिवस समारोह-2025 नई दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

मुख्य वन्य-जीव अभिरक्षक श्री सेन ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी सुरक्षा श्रमिक श्रीमती झुन्नीबाई उइके, श्री रंजन कुमार मालवीय, पन्ना टाइगर रिजर्व के वनरक्षक श्री रोहित गुप्ता, कान्हा टाइगर रिजर्व मण्डला की वनरक्षक सुश्री विनीता मरावी, संजय टाइगर रिजर्व सीधी के सुरक्षाकर्मी श्री राजकरण यादव, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के वनरक्षक श्री चन्द्रपाल धुर्वे, कूनो वन्य-प्राणी वन मण्डल श्योपुर के स्थायी कर्मी श्री राकेश कुमार योगी और वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व सागर के स्वयंसेवक श्री मोहन सिंह, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत झमारा को आमंत्रित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *