17 स्टार्स ने ठुकराई थी ये फिल्म, क्लाइमैक्स ऐसा कि कांप उठे लोग, फिर भी हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Share on Social Media

मुंबई

अगर आप सीरियल किलिंग और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो यहां ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो साल 2018 में आई थी। इस फिल्म को 17 एक्टर्स ने ठुकरा दिया था और 21 प्रोड्यूसर्स ने हाथ खींच लिए थे। इस फिल्म को उन्होंने सबसे रिस्की बताया था और कोई भी पैसे लगाने को तैयार नहीं था। इसका नाम 'रत्सासन' है। बाद में यह इतनी बड़ी हिट हुई कि साल 2022 में अक्षय कुमार ने इसका हिंदी रीमेक किया था। जानते हैं कि यह कौन सी फिल्म है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 7-15 करोड़ रुपये था, और इसने तब 20 करोड़ के आसपास कमाई की थी।

'रतसासन' को राम कुमार ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में विष्णु विशाल और अमला पॉल लीड रोल में थीं। वहीं फिल्म में काली वेंकट, अभिरामी, राधा रवि, सुजैन जॉर्ज और विनोदिनी वैद्यनाथन भी नजर आए थे। विष्णु विशाल ने फिल्म में एक ऐसे पुलिस अफसर का रोल प्ले किया था, जो फिल्म डायरेक्टर बनना चाहता है, पर पिता की मौत के बाद पुलिस लाइन में आ जाता है। वह हर किसी को अपनी लिखी कहानी सुनाने लगता है, पर तब पासा पलट जाता है, जब एक सीरियल किलर का आतंक फैलता है।

'रतसासन' 17 एक्टर्स और 21 प्रोड्यूसर्स ने की थी रिजेक्ट
इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसका बैकग्राउंड स्कोर भी दमदार था और हिट रहा था। आज भी इसे सुनने पर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। विष्णु विशाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'रतसासन' को 17 एक्टर्स ने रिजेक्ट कर दिया था। एक्टर के मुताबिक, उन सभी ने फिल्म की कहानी तो सुनी पर इसे करने से मना कर दिया। इसी तरह 21 प्रोड्यूसर्स ने भी 'रतसासन' की कहानी सुनकर फिल्म छोड़ दी थी। आखिरकार एक्सिस फिल्म फैक्ट्री के मालिक दिल्ली बाबू ने आगे आकर 'रतसासन' को प्रोड्यूस करने का फैसला किया था।

'रतसासन' की कहानी, सीरियल किलर और निर्वस्त्र लाशें
'रतसासन' की कहानी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया जाता है कि एक अनजान शख्स स्कूल जाने वाली लड़कियों को गिफ्ट देकर झांसे में फंसाता है और फिर उनका अपहरण करने के बाद तड़पा-तड़पाकर मार डालता है। इसके बाद लड़कियों की लाश को निर्वस्त्र करके पॉलीथीन में बांधकर फेंक देता है। इस सीरियल किलर को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन विष्णु विशाल का किरदार अपने जासूसी दिमाग और कहानी पिरोने के अंदाज का इस्तेमाल कर उस सीरियल किलर को पकड़ने में कामयाब हो जाता है। पर आखिर में जो ट्विस्ट आता है, वो दिमाग के पुर्जे खोल देता है।

रियल लाइफ साइको किलर पर बनी थी 'रतसासन'
'रतसासन' को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। मूल रूप से तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी और तेलुगू भाषा में भी देखा जा सकता है। फिल्म के डायरेक्टर राम कुमार ने एक बार 'द न्यूज मिनट' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि 'रतसासन' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। उन्होंने बताया था, 'मैंने अखबार में दो लोगों के बारे में एक दिलचस्प आर्टिकल पढ़ा था। वो भारतीय नहीं थे। एक साइको किलर था और दूसरी एक महिला। इससे मुझे कहानी का बेसिक स्ट्रक्चर मिला। उस मेन कैरेक्टर ने मेरे मन में एक कहानी का विचार जगा दिया। मेरी कहानी का किरदार एक असल व्यक्ति पर आधारित है, जो एक साइको किलर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *