तेलंगाना में कांग्रेस के 10 विधायकों ने दिखाए तेवर, की गुप्त बैठक, रेवंत रेड्डी ने भी बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Share on Social Media

तेलंगाना
तेलंगाना में रेवंत रेड्डी की चिंता बढ़ गई है। कांग्रेस पार्टी के 10 विधायकों ने गुप्त बैठक की है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनमें असंतोष है। ये सभी विधायक मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास की कथित मनमानी से नाराज हैं। इन्होंने पार्टी आलाकमान से भी इसकी शिकायत की है। इसके बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हरकत में आ गए हैं।

रेवंत रेड्डी ने अपने मंत्री श्रीनिवास को बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक से अधिकारियों को दूर रहने के लिए भी कहा गया है। आपको बता दें कि हाल ही में तेलंगाना में विधान परिषद और स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं।

कांग्रेस के दस विधायकों में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या शामिल हैं। इन्होंने कांग्रेस नेता अनिरुद्ध रेड्डी के फार्महाउस पर यह बैठक की थी।

आपको बता दें कि अगर ये 10 विधायक बगावत करते हैं तो रेवंत रेड्डी की सरकार अल्पमत में आ सकती है। फिलहाल कांग्रेस के पास तेलंगाना में 64 विधायक हैं। विधानसभा में जरूरी बहुमत से सिर्फ 4 अधिक है। वहीं, बीआरएस के 39 विधायक हैं। भाजपा के 8 और एआईएमआईएम के 7 विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *