07077/07078 चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)-देहरादून-चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) के मध्य समर स्पेशल ट्रेन

Share on Social Media

07077/07078 चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)-देहरादून-चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) के मध्य समर स्पेशल ट्रेन

भोपाल मंडल के बीना, रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी

 भोपाल
रेल प्रशासन द्वारा समर के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)-देहरादून-चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर 06-06 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।

चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)-देहरादून-चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) समर स्पेशल ट्रेन (12 ट्रिप)

 गाड़ी संख्या 07077 चर्लपल्ली-देहरादून स्पेशल ट्रेन दिनांक 22 अप्रैल से 27 मई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) स्टेशन से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान कर,  इटारसी रात 20:05 बजे, रानी कमलापति 22:00 बजे पहुँचकर, अगले दिन बीना 01:40 बजे पहुँचकर,अन्य स्टेशनों से होते हुए बुधवार रात 19:20 बजे देहरादून स्टेशन पहुंचेगी। (06 ट्रिप)

 गाड़ी संख्या 07078 देहरादून-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 अप्रैल से 29 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को देहरादून स्टेशन से सुबह 07:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बीना मध्यरात्रि 01:20 बजे, रानी कमलापति 03:50 बजे, इटारसी 05:55 बजे पहुँचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए शुक्रवार रात्रि 22:30 बजे चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) स्टेशन पहुंचेगी। (06 ट्रिप)

ठहराव:- काज़ीपेट जंक्शन, रामागुंडम, मंचेरियल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर जंक्शन, इटारसी जंक्शन, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन एवं हज़रत निजामुद्दीन।

रेल यात्रियों से अनुरोध है कि समर स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *